Punjab : हैल्थ सैंटर से 24 घंटे के भीतर मरीज गायब, हाल ही में हुआ था उदघाटन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2024 12:31 AM

patients disappear from ludhiana health centre within 24 hours

शुक्रवार को छुट्टी वाले दिन सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे बने अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के भव्य उद्घाटन के बाद डेमो के लिए मांगे गए मरीज वापस सिविल अस्पताल भेज दिए गए हैं और एक बार फिर से केंद्र में सन्नाटा छा गया है।

लुधियाना (सहगल) : शुक्रवार को छुट्टी वाले दिन सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे बने अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के भव्य उद्घाटन के बाद डेमो के लिए मांगे गए मरीज वापस सिविल अस्पताल भेज दिए गए हैं और एक बार फिर से केंद्र में सन्नाटा छा गया है। आज देर शाम अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एक डॉक्टर और स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहा जबकि वार्ड खाली थे और मरीजों को वापस सिविल अस्पताल आदि में भेजा जा चुका था। सार्वजनिक अवकाश वाले दिन किए गए इस उद्घाटन की वजह नगर निगम के चुनाव बताए जा रहे हैं क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोड आफ कंडक्ट लागू हो जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इसे ही मुख्य कारण मानते हुए छुट्टी वाले दिन सभी अधिकारियों और स्टाफ को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचने को कहा और आनन-फानन में उद्घाटन कर स्वास्थ्य मंत्री ने कई तरह के दावे पेश किए गए। 

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष  सुरेश गोयल, जिलाधीश जतिंदर जोरवाल, स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर डा. हितिंदर कौर अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस भव्य उद्घाटन की देखरेख डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर हितिंद्र कौर तथा सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने की थी परंतु सारा शो 24 घंटे के भीतरी फ्लॉप हो गया। कहने वाले तो यह कहते हैं कि उद्घाटन समारोह के बाद ही मरीजों को वापस भेज दिया गया था परंतु मौके पर अगर कोई मरीज आ जाए तो उसके लिए एक डॉक्टर और स्टाफ को तैनात कर दिया गया है।

 स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार कल दावे किए गए हैं, उसके अनुरूप डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती के लिए समय लगेगा। इसके लिए एक प्रपोजल बनाकर डायरेक्टर हेल्थ को भेजी जाएगी फिर इधर-उधर से स्टाफ एकत्रित करके अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में तैनात किया जाएगा अथवा नये डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की काफी शॉर्टेज बताई जाती है।

तीन वेंटीलेटर भेजें मोहाली
सिविल अस्पताल के कॉरपोरेट हॉस्पिटल बनने से पहले यहां का सामान दूसरे जिलों में भेजना शुरू कर दिया गया है हाल ही में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिविल अस्पताल के 3 वेंटीलेटर को मोहाली में भेजने को कहा गया जो संभवत पिछले सप्ताह ही शिफ्ट किया जा चुके हैं। प्रत्यक्ष में यह कहा जाता है कि यह वेंटीलेटर अस्थाई तौर पर वहां भेजे गए हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!