Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 May, 2025 04:46 PM

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
लुधियाना (अनिल) : शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो में साथ बैठी सवारियों ने एक दंपत्ति को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में थाना जोधेवाल की पुलिस ने थ्री-व्हीलर में बैठी सवारियों द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने दी है।
शिकायतकर्ता हरिहर प्रसाद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन से थ्री-व्हीलर में बैठकर घर जा रहे थे। थ्री-व्हीलर में पहले से चार युवक बैठे हुए थे। रास्ते में उन चारों ने चालाकी से उनके बैग से ढाई लाख रुपये नकद और चार तोले सोना चुरा लिया।
पुलिस ने इस मामले में मोनू, रवि, दीपू और लकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी राजेंद्र कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here