मामला इसराइल द्वारा गाजी पट्टी पर हमला करने का, फिलस्तीनियों ने बाईडेन व ट्रुडो के खिलाफ निकाला रोष मार्च

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Oct, 2023 09:10 PM

palestinians take out protest march against biden and trudeau

कनाडा के टोरांटो शहर में आज फिलस्तीन नागरिकों द्वारा अमरीका के प्रैजीडैंट जो बाईडेन व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया, जिसमें फिलस्तीन नागिरकों ने इसराईल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमले का विरोध जताया गया।

टोरंटो (अनिल शारदा)  : कनाडा के टोरांटो शहर में आज फिलस्तीन नागरिकों द्वारा अमरीका के प्रैजीडैंट जो बाईडेन व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया, जिसमें फिलस्तीन नागिरकों ने इसराईल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमले का विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि अमरीका व कनाडा इसराईल का खुल कर समर्थन कर रहे हैं और गाजा पट्टी के वासियों का कत्ल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी पर इसराईल के हमलों में आज तक कई हजार बेकसूर लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं परन्तु अमरीका व कनाडा इन हमलों को रोकने की जगह सरेआम खुलकर इसराइल का साथ दे रहा है, जिसके चलते आज हमें उन देशों का विरोध करना पड़ रहा है। आज फिलस्तीन नागरिकों ने हजारों समर्थकों के साथ करीब दो किलोमीटर लंबा रोष मार्च टोरांटो के वैस्टर्न रोड पर निकाला गया, जिसमें अमरीका व कनाडा के खिलाफ नारेबाजी की गई। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!