Edited By Urmila,Updated: 04 Jan, 2023 03:20 PM

इस सम्बन्ध में पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलिमैंट्री और सैकेंडरी शिक्षा) को एक पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए गए हैं।
गढ़शंकर: जहां पूरा उत्तरी भारत कड़ाके की ठंड (सर्दी) में जकड़ा हुआ है, वहीं पंजाब के एक इलाके में धुंध का नामोनिशान नहीं। पंजाब के जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के एक तरफ हिमाचल प्रदेश से लगते तथा दूसरी तरफ जिला नवांशहर तथा रूपनगर की सीमा के साथ लगते क्षेत्र ‘बीत’ के रूप में जाने जाते करीब 22 गांवों का समूह है।
इस इलाके में कुदरत मेहरबान रहती है। आजकल इस क्षेत्र में धुंध नजर नहीं आती बल्कि इस क्षेत्र में सुबह 8 बजे से पहले ही सूरज देवता की आमद हो जाती है तथा धूप की सफेद चादर इस क्षेत्र को ठंड का एहसास होने नहीं देती। समाजसेवी तथा वातावरण प्रेमी नरेन्द्र सोनी दयाल गांव कालेवाल बीत जिनका गांव रूपनगर जिले के साथ लगता है, ने बताया कि वह बचपन से देखते आ रहे हैं तथा उनके बुजुर्ग भी बताते है कि उनके गांव में कभी भी धुंध दिन के समय तो क्या रात को भी कम देखने को मिलती है। उनके यहां बिना पानी से बहुत बढि़या फसलें मक्की, मसूर, गन्ना, दालें आदि बहुत होती थीं और यह अब भी होती है, पर सरकारों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
‘बीत’ को खा रहा हिमाचल का प्रदूषण
वातावरण प्रेमी चौधरी गरीबदास ने बताया कि बीत के गांव मधवानी से लगती हिमाचल की सीमा के साथ लगाई एक फैक्टरी रोजाना बहुत प्रदूषण फैलाती है जो सारा ‘बीत’ की कुदरती सुंदरता को बिगाड़ रही है तथा बहुत सी कुदरती वनस्पति खत्म हो रही है। क्षेत्र की सुंदरता को बचा कर रखना है तो माइनिंग माफिया पर भी नकेल डाली जाए।
अगर सरकार खनन और शिकार पर रोक लगाए तो बन सकते है पर्यटन केंद्र
शिवालिक पहाड़ियों की गोद में बसे पंजाब के इस इलाके के 22 गांवों में गर्मी और सर्दी के मौसम के साथ-साथ पंजाब की अन्य चीजें भी अलग हैं। बेशकीमती जड़ी-बूटियों, पक्षियों और जंगली जानवरों की सुंदरता को बचाना है तो इसे पैरों तले खोदने वाले खनन माफिया पर नकेल कसनी होगी। एक और जंगली अवैध शिकार, जो हो रहा है, उसे भी रोकना होगा। यहां लोगों को विशेष ऋण देकर प्राकृतिक खेती की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here