पंजाब के कई सारे इलाकों में बिजली बंद, गर्मी में छूटेंगे लोगों के पसीने

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 May, 2025 11:21 PM

power cut in dozens of areas of jalandhar

4 मई को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

जालंधर (पुनीत): 4 मई को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. टांडा रोड के अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.वी. फीडर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। जिससे सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोष पुरा, नीवीं आबादी, अंबिका कॉलोनी, विकासपुरी, होशियारपुर रोड, लम्मा पिंड चौक, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरू, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमणीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परुथी अस्पताल, हरगोबिंद नगर, अमन नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, के.एम.वी. रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, धोगड़ी रोड सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

 66 केवी फोकल प्वाइंट स्टेशन से चलते 11 के.वी. पंजाबी बाग, संजय गांधी नगर, इंडस्ट्रियल नंबर 3, फोकल प्वाइंट नंबर 2, गुरु अमर दास नगर, बी.एस.एन.एल., गदईपुर-2, कैनाल 1, ग्लोब कॉलोनी, राजा गार्डन, सत्यम, शंकर, बुलंदपुर रोड और ड्रेन फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।

66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. विदेश संचार, कनाल, बस्ती पीरदाद फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी, जिससे हरबस नगर, जे.पी. नगर, विरदी कॉलोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, दिलबाग नगर, बस्ती दानिशमंदा, शेर सिंह कॉलोनी, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला गांव, रोज गार्डन व आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। इसी तरह से 11 के.वी. वरियाम नगर फीडर की सप्लाई सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 तक बंद रहेगी जिससे ज्योति नगर, वरियाम नगर, कुल रोड, मोता सिंह नगर व आसपास के इलाके बंद रहेंगे।

220 के.वी. बादशाहपुर से चलते 11 के.वी. खुरला किंगरा, गिल कालोनी, बुटा मंडी-1, लांबडा (यू.पी.एस.) की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी जिससे एल्डीको ग्रीन, आलू फार्म, सतनाम अस्पताल, मनदीप कोल्ड स्टोर, गिल कालोनी, सिल्वर रैजीडैंसी फ्लैट, रैड रोज कालोनी, दादरा मोहल्ला, गिल कालोनी, टावर एन्क्लेव फेस 1-2-3, अबादी धरमपुरा, खुरला किंगरा, आल इंडिया रेडियो, एफ.एम. रेडियो, मान नगर, आर्मी एंकलेव, लांबड़ा, लांबड़ा आबादी, भगवानपुर, ताजपुर व आसपसा के इलाके प्रभावित होंगे।

 

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!