Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 May, 2025 10:53 PM

पंजाब के मोगा में बिजली कट लगने की सूचना है।
मोगा : पंजाब के मोगा में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शनिवार 3 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक 132 के.वी. धल्लेके पावर स्टेशन पर 132 के.वी. बसबार की आवश्यक मरम्मत के कारण इस पावर स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. फैक्टरी एरिया फीडर, 11 के.वी. फैक्टरी रत्ती ब्रांच फीडर, 11 के.वी. लंधेके शहरी फीडर, 11 के.वी. इंडस्ट्रियल शहरी फीडर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेंगे।
ए.ई. जतिन सिंह उत्तरी मोगा और जे.ई. राजिंदर सिंह विरदी उत्तरी मोगा ने बताया कि इसके कारण जीरा रोड पर चलने वाली फैक्ट्रियों, रत्तियां रोड, लंढेके गांव, बराड़ स्ट्रीट, सिद्धू स्ट्रीट, दुन्नेके आदि पर चलने वाली फैक्ट्रियों और इस बिजली घर से चलने वाले खेतों के मोटरों की बिजली प्रभावित रहेगी।