Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Nov, 2024 05:46 PM
केंद्र सरकार ने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की थी। धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सेवाओं की शुरुआत की और...
जालंधर : केंद्र सरकार ने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की थी। धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सेवाओं की शुरुआत की और बुजुर्गों को दीवाली का तोहफा दिया। इस योजना के तहत जिले में इस उम्र वर्ग के 1,17,129 बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।
जिले में ABPM-J के नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति शर्मा के अनुसार जिले के 13 सरकारी और 60 प्राइवेट अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध हैं। 30 अक्टूबर को 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस तहत 15 बुजुर्गों ने सिविल अस्पताल आकर अपने कार्ड बनवाए। कई बुजुर्गों के मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। ऐसे लोगों को पहले अपना फोन नंबर आधार से लिंक करना होगा।
कार्ड यहां बनवाए जाएंगे:
1. कार्ड जिला अस्पताल, सब डिवीजनल अस्पताल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनवाया जा सकता है।
2. योजना के तहत 60 प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
3. शहरों, कस्बों और गांवों में बने निजी सेवा केंद्रों में भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
कार्ड बनवाने के लिए जरूरी बातें:
1. कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को निजी तौर पर केंद्र जाना होगा।
2. बुजुर्गों को अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना होगा।
3. आधार कार्ड को मोबाइल फोन से लिंक किया जाना चाहिए।
4. मोबाइल फोन, जिसके साथ आधार कार्ड लिंक किया गया हो, साथ लाना जरूरी है।
5. सेवा केंद्र में ऑपरेटर https://beneficiary.nha.gov.in/ पर बुजुर्गों का आधार कार्ड नंबर और लिंक किया गया मोबाइल नंबर भरेगा।
6.OTP भरने के बाद बुजुर्गों का नाम, पता, राज्य और परिवार के विवरण भरे जाएंगे।
7. बुजुर्गों की फोटो मौके पर ही ली जाएगी और तुरंत कार्ड जारी किया जाएगा।