Edited By Kamini,Updated: 23 Jul, 2025 07:31 PM

आष्युमान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर।
पंजाब डेस्क : आष्युमान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर। अब घर बैठे बिन किसी परेशानी के आप आष्युमान कार्ड बना सकते हैं। बस मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करके कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे आपका कार्ड बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही बन जाएगा।
- सबसे पहले अपने फोन में Ayushman ऐप डाउनलोड करें।
- इसके बाद अपनी भाषा चुनें और Login पर क्लिक करके Beneficiary पर क्लिक करें।
- फिर कैप्चा और मोबाइल नंबर भरें।
- इस सब के बाद Search for Nemeficiary का पेज खुलेगा, जहां स्कीम में PM-JAY को चुनना होगा।
- अपना राज्य और जिला चुनें और अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर ऐप को Login करें।
- इसके बाद आपको अपने परिवार वालों के आयुष्मान कार्ड दिखाईं देंगे। जिनका कार्ड नहीं बना है उसके आगे Authenticate लिखा दिखाई देगा।
- Authenticate पर अपने परिवारिक सदस्य का आधार कार्ड डालें जिसके बाद आपको OTP मिलेगा। उसके एक फोटो क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर और उसके क्या रिश्ता है ये पूरी जानकारी भरनी होगी। e-KYC की प्रक्रिया पूरी करके अपना फार्म सबमिट करें।
- एक सप्ताह में सभी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी। कार्ड भी इसी ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज : आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड,, श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here