Edited By Vatika,Updated: 16 Jul, 2025 01:19 PM

पंजाब सरकार ने आम लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए अब राजस्व विभाग से संबंधित
मोहाली: पंजाब सरकार ने आम लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए अब राजस्व विभाग से संबंधित 5 सेवाएं और ड्राइविंग लाइसेंस व आर.सी. से संबंधित परिवहन विभाग की 30 सेवाएं सेवा केंद्रों पर उपलब्ध करवा दी हैं।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाबवासियों को बड़ी राहत देते हुए अब डीड रजिस्ट्रेशन, डीड का ड्राफ्ट तैयार करना, पूर्व-जांच के लिए डीड जमा करवाना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान, इंतकाल के लिए अर्जी (विरासत या रजिस्टर्ड डीड के आधार पर), रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए अर्जी (अदालती आदेश, बैंक ऋण के गिरवी नामे या बैंक ऋण/गिरवी नामे की माफी से संबंधित) आदि सहित कुल 16 सेवाएं और आर.सी. से संबंधित 14 सेवाएं अब सेवा केंद्रों से प्राप्त की जा सकेंगी।
उन्होंने कहा कि जो नागरिक सेवा केंद्र नहीं आ सकते, वे फोन नंबर 1076 डायल करके इन सेवाओं का लाभ डोरस्टेप डिलीवरी के जरिए घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं में लर्नर लाइसेंस से संबंधित सेवाएं जैसे नई आवेदन प्रक्रिया, पते में बदलाव, नाम में बदलाव, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस आदि शामिल हैं। आर.सी. से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आर.सी., गैर-व्यावसायिक वाहन की मालिकाना हक में बदलाव, हाइपर परचेज की निरंतरता (मालिकाना हक/नाम बदलाव की स्थिति में), हाइपर परचेज एग्रीमेंट की एंडोर्समेंट, व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट (भारी/मध्यम/तीन पहिया/चार पहिया/LMV) आदि शामिल हैं।