अब राजपुरा में पुलिस पार्टी पर हमला, दो अधिकारी गंभीर जख्मी

Edited By Tania pathak,Updated: 02 Apr, 2021 02:27 PM

now attack on police party in rajpura two officers seriously injured

गांव जनसूआ में कुछ लोगों ने गांव में हो रहे झगड़े का निपटारा करवाने के लिए आई पुलिस पार्टी पर ही हमला कर आधिकारियों की वर्दी तक फाड़ दी

राजपुरा (मस्ताना): गांव जनसूआ में कुछ लोगों ने गांव में हो रहे झगड़े का निपटारा करवाने के लिए आई पुलिस पार्टी पर ही हमला कर आधिकारियों की वर्दी तक फाड़ दी और कार का शीशा भी तोड़ दिया। थाना सदर की पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आधिकारियों की शिकायत पर एक महिला समेत दर्जन व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थानेदार जगदेव सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात वह और थानेदार हरनेक सिंह जनसुआ पुलिस चौंकी में बतौर ड्यूटी अफ़सर तैनात थे। रात को गांव से धर्मवीर सिंह का फ़ोन आया कि इसी गांव के कुछ लोग उसके भाई प्रलाहद सिंह से मारपीट कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर वह और हरनेक सिंह दोनों अपनी प्राईवेट कार पर उक्त जगह पर पहुंच गए और मारपीट करने वाले लोगों को समझाने लगे तो इसके उलट वह परिवार के लोग उनके साथ उलझ गए और उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की वर्दियां भी फाड़ दीं और कार के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में दोनों पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए।

दोनों इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल दाख़िल करवाया गया है और पुलिस ने थानेदार जगदेव सिंह की शिकायत पर मारपीट करने वाले कर्मचंद, उसकी पत्नी सीता देवी, पुत्र अमित और 7-8 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ धारा 353, 186, 148, 149, 427 अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!