उत्तर रेलवे ने किया दिल को छू लेने वाला काम, लोगों ने की प्रशंसा

Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Aug, 2024 07:28 PM

northern railway did a heart touching work people praised it

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रेल गाड़ी नंबर 04651 (जैनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) के टिकट चेकिंग स्टाफ का एसएससीआईटी श्रीमती शरणजीत कौर और टी. टीआई श्रीमती पूजा शर्मा (मुख्यालय अमृतसर) को संदेश मिला।

जैतो : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रेल गाड़ी नंबर 04651 (जैनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) के टिकट चेकिंग स्टाफ का एसएससीआईटी श्रीमती शरणजीत कौर और टी. टीआई श्रीमती पूजा शर्मा (मुख्यालय अमृतसर) को संदेश मिला। जिसमें उन्हें बताया गया कि एक यात्री का बैग बी-8 कोच में छूट गया है और यात्री अपने गंतव्य स्टेशन पुरानी दिल्ली पर उतर गया है।

PunjabKesari

मैसेज मिलते ही दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ ने बी-8 कोच में बैग की तलाशी शुरू कर दी। इस बीच यात्रियों से पूछताछ करने पर बैग बी-8 कोच में मिला। बैग का पता चलते ही टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री से संपर्क किया, जिसमें यात्री ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में उतरते समय गलती से उसका बैग ट्रेन में ही छूट गया था। टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का बैग आरपीएफ पोस्ट अंबाला को सौंप दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया और काम के प्रति रेलवे कर्मचारियों की ईमानदारी और समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ को भी सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!