Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Dec, 2017 04:41 PM

गांव कोटशमीर में निरंकारी मिशन की ओर से बनाए जाने वाले डेरे का विरोध शुरू हो गया है। नगर पंचायत ने इस संबंध में जिला प्रशासनिक अधिकारियों को एक मांगपत्र देकर उक्त डेरे का निर्माण रुकवाने की मांग की है। पंचायत सदस्यों ने कहा कि डेरा बनने से गांव में...
बठिंडा(परमिंद्र): गांव कोटशमीर में निरंकारी मिशन की ओर से बनाए जाने वाले डेरे का विरोध शुरू हो गया है। नगर पंचायत ने इस संबंध में जिला प्रशासनिक अधिकारियों को एक मांगपत्र देकर उक्त डेरे का निर्माण रुकवाने की मांग की है। पंचायत सदस्यों ने कहा कि डेरा बनने से गांव में अमन शांति भंग हो सकती है जिस कारण उक्त डेरे को रोका जाए। इस दौरान लोगों ने डेरे के विरोध में नारेबाजी भी की।
नगर पंचायत कोटशमीर के अध्यक्ष निर्मल सिंह व पार्षदों राजिंद्र सिंह, जगदेव सिंह, जरनैल सिंह, सुखविंद्र कौर, मलकीत सिंह, रानी कौर, मनजीत कौर, रमनदीप कौर, हरजीत कौर, चानण सिंह आदि ने मांगपत्र में बताया कि 1978 के दौरान भी डेरा निरंकारी मिशन के साथ सिख पंथ का टकराव हुआ था जिसके बाद पंजाब के हालात खराब हो गए थे। उन्होंने बताया कि गांव के अधिकांश लोग सिख धर्म के हैं व श्री गुरु ग्रंथ साहिब में आस्था रखते हैं। निरंकारी डेरा बनने से गांव का माहौल खराब होने का डर बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उक्त डेरे को बनने से रोका जाए ताकि गांव व प्रदेश में अमन शांति कायम रह सके। अधिकारियों नेद इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।