शंभू बॉर्डर को लेकर फिर आई बड़ी खबर, Action में पुलिस, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 11:55 AM

shambhu border

भाकियू एकता सिद्धूपुर के महासचिव रेशम सिंह यात्री ने बताया कि पुलिस ने

बठिंडा: किसानों की ओर से शंभू बाॅर्डर पर 6 मई को दिए जा रहे धरने को लेकर पुलिस की ओर से किसानों की धरपकड़ के लिए बड़े स्तर पर छापामारी की गई। पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया, जबकि अधिकांश किसान नेता अंडरग्राऊंड हो गए।

भाकियू एकता सिद्धूपुर के महासचिव रेशम सिंह यात्री ने बताया कि पुलिस ने सुबह तड़के छापामारी करके किसानों के परिवारों को डराया धमकाया। पुलिस ने सुबह घरों पर छापामारी करके यूनियन के महासचिव काका सिंह कोटड़ा को हिरासत में ले लिया व किसी अज्ञात स्थान पर ले गई। इसके अलावा किसान नेता मुख्तयार सिंह राजगढ़ कुब्बे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यूनियन के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह संदोहा तथा रेशम सिंह यात्री के घर पर भी भारी पुलिस बलों सहित अधिकारियों ने छापामारी की, लेकिन किसान नेता अंडरग्राऊंड होने के कारण पुलिस के हाथ नहीं आ सके। किसान नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने से पहले सी.एम. मान खुद को किसानों का सबसे बड़ा समर्थक बताकर उनके साथ हर हाल में डटकर खड़ा होने की बातें करते थे, लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने रंग बदल लिया। उन्होंने कहा कि किसान हर हालत में शंभू बाॅर्डर थाने के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। अगर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सरकार व पुलिस का डटकर विरोध किया जाएगा।

 

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!