Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 08:08 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल कपूरथला शहर बंद रहेगा।
पंजाब डैस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल कपूरथला शहर बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के विरोध में कल कपूरथला शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके चलते शहर को पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध के चलते धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शहर बंद का आह्वान किया है।
बता दें कि गत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों ने पर्यटकों की नृशंस हत्याएं कर दी, जिसमें करीब 28 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश पनप गया है। हर जगह उक्त हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं कल कपूरथला में भी इस हमले के विरोध में रोष प्रदर्शन किये जाने की तैयारी है, जिसके चलते कल कपूरथला शहर पूरी तरह से बंद रहेगा।