Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 12:08 PM

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए जरूरी सूचना है। द
पंजाब डेस्कः वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए जरूरी सूचना है। दरअसल, श्री हित राधा केलि कुंज परिकर द्वारा जारी की गई एक महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार, पुज्य महाराज श्री हरिवंश जी की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उनकी रात्रि पदयात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय उनकी स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
परिकर की ओर से श्रद्धालुओं से विशेष अपील की गई है कि कोई भी रात्रि में महाराज जी के दर्शन हेतु मार्ग में प्रतीक्षा न करें। सूचना में कहा गया है कि महाराज जी की रात्रि पदयात्रा फिलहाल बंद है और सभी भक्तगण कृपया इस निर्णय का सम्मान करें।
बता दें कि प्रेमानंद महाराज केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके प्रवचन, पदयात्रा और सादगी से लोग बहुत प्रभावित हैं। वे हर रात अपने अनुयायियों को दर्शन देते हैं और संक्षिप्त पदयात्रा करते हैं।