Edited By Kalash,Updated: 30 Jul, 2024 11:02 AM
फगवाड़ा में बीते दिनों गांव जगपालपुर के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा एक युवक पर फायरिंग कर उसे घायल करने की सारी कहानी पूरी तरह से झूठी निकली है।
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में बीते दिनों गांव जगपालपुर के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा एक युवक पर फायरिंग कर उसे घायल करने की सारी कहानी पूरी तरह से झूठी निकली है। बता दें कि उक्त मामला सोशल मीडिया पर खासा वायरल रहा है जिसमें कई तरह के दावे आदि किए जाते रहे है।
पंजाब में चलती Train में Bomb! रोकी गई गाड़ी, फूली यात्रियों की सांसे
इस संबंधी पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.पी. फगवाड़ा रुपिन्दर कौर भट्टी और डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह ने किया। एस.पी. भट्टी ने कहा कि हकीकत यह है कि गोली लगने से घायल हुआ युवक रवि पुत्र हंसराज वासी गांव जगपालपुर तहसील फगवाड़ा जिला कपूरथला पर किसी ने फायरिंग की ही नहीं थी। जो गोली उसे लगी है वह उसके पास मौजूद अवैध देसी पिस्तौल से खुद चली थी जिसके लगने से वह घायल हुआ था।
AAP विधायक की शिकायत पर पंजाब पुलिस के 2 थानेदारों पर गिरी गाज! जानें पूरा मामला
उन्होनें कहा कि पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना रावलपिंडी में आर्मस एक्ट के तहत पुलिस केस दर्ज कर लिया है। एस.पी. भट्टी ने कहा कि आरोपी रवि के हवाले से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से खुलासा हुआ था कि आरोपी रवि के पास अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस है।
पंजाब में बच्चों से भरी School Bus के साथ बड़ा हादसा, सड़क पर बिछ गई ला+शें...
उसको सरकारी डाक्टरों द्वारा जब अस्पताल से इलाज के बाद फिट घोषित किया गया तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने खुद स्वीकार कर लिया कि जो कहानी उसने गढ़ी थी वह पूरी तरह से झूठी और फर्जी है। एस.पी. भट्टी ने कहा कि आरोपी रवि के खिलाफ इससे पहले भी पुलिस केस दर्ज है और मामले की जांच में लगी पुलिस टीम यह पता लगा रही है कि आरोपी इसके अतिरक्ति और कितनी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उन्होनें कहा कि पुलिस ने आरोपी रवि को अदालत में पेश कर दो दिनों के पुलिस रिमांड पर प्राप्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here