Edited By Kamini,Updated: 23 Nov, 2024 01:42 PM
जिन स्कूलों के विद्यार्थियों ने मिशन समर्थ के तहत निर्धारित कौशल प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, उन स्कूलों के अध्यापक, मुख्य कार्यालय द्वारा भेजे गए सिलेबस वितरण से आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन लेकर निर्धारित समय में सिलेबस पूरा कराना...
लुधियाना (विक्की) : पंजाब शिक्षा विभाग ने प्राइमरी कक्षाओं सिलेबस (Syllabus) को लेकर पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग ने पहली से पाचंवी कक्षा के सिलेबस में बदलाव किया है। विभाग ने पत्र के जरिए सूचित करते हुए कहा कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं गतिविधियों में निरंतरता बनाये रखने हेतु कक्षा पहली (I) से पाचंवी (V) तक का सिलेबस वितरित कर इस पत्र के साथ भेजा जा रहा है।
सरकारी स्कूलों में छात्रों के बुनियादी कौशल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मिशन समर्थ के तहत काम चल रहा है। जिन स्कूलों के विद्यार्थियों ने मिशन समर्थ के तहत निर्धारित कौशल प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, उन स्कूलों के अध्यापक, मुख्य कार्यालय द्वारा भेजे गए सिलेबस वितरण से आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन लेकर निर्धारित समय में सिलेबस पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे। सेशन 2024-25 के लिए सिलेबस वितरण का कक्षावार विवरण भेजा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here