Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2022 12:59 PM

बहबल कलां में बेअदबी मामले के बाद हुई घटना की जांच के लिए बनाई गई
चंडीगढ़ (रमेश हांडा): बहबल कलां में बेअदबी मामले के बाद हुई घटना की जांच के लिए बनाई गई नई एस.आई.टी. ने अब तक क्या किया और जांच कहां तक पहुंची हाईकोर्ट को बताया जाए।
मामले में वीरवार को हुई सुनवाई के वक्त कोर्ट ने सरकार को उक्त आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने याचिकत्र्ताओं को एडवांस कॉपी देने के आदेश भी पंजाब सरकार को दिए हैं। उक्त मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आई.जी. परमराज उमरानंगल व अन्य याचिकाकत्र्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में बनी एस.आई.टी. से जांच नहीं करवाकर जांच सी.बी.आई. को सौंपे जाने की मांग की गई थी।