Edited By Urmila,Updated: 03 Jan, 2025 04:04 PM
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मार्गदर्शन में विभाग ने एक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन स्टेट हैल्थ एजेंसी पंजाब लांच किया है।
फाजिल्का : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मार्गदर्शन में विभाग ने एक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन स्टेट हैल्थ एजेंसी पंजाब लांच किया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. लैंबर राम ने कहा कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके व्यक्ति अब अपने मोबाइल फोन से आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच आसानी से कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह ऐप इस योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है, जहां जरूरतमंद व्यक्ति इस सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत 651918 लाभार्थी हैं। इनमें से लगभग 3,88,685 लाभार्थियों ने पहले ही अपना ई-कार्ड बना लिया है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में जे-फॉर्म किसान, छोटे व्यापारी, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, श्रम बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक और मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित राज्य भर के लगभग 45 लाख परिवार शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पहले आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के लिए अपनी पात्रता की जांच के लिए सरकारी अस्पतालों या सेवा केंद्रों में जाना पड़ता था। उन्होंने आगे कहा कि अब पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की गई इस महत्वपूर्ण सुविधा के साथ, पंजाब के लोग घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here