Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Sep, 2024 06:48 PM
बीते दिनों पार्टी से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता मंदीप बख्शी को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जालंधर : बीते दिनों पार्टी से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता मंदीप बख्शी को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता मंदीप बख्शी इन दिनों कांग्रेसी सांसद चरणजीत चन्नी के संपर्क में हैं तथा आने वाले समय में कभी भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। चन्नी ने मंदीप बख्शी को फोन कर मिलने के लिए समय दिया है ताकि उनके साथ बैठकर मीटिंग की जा सकें।
गौरतलब है कि हाल ही में पार्टी में बैठे कुछ नेताओं से परेशान होकर मंदीप बख्शी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान बताया था कि वह कुछ जालंधर में बैठे कुछ बीजेपी नेताओं की कारगुजारियों के कारण पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।