Big News: बंद हुआ National Highway... लोग परेशान, जानें पूरी Update

Edited By Vatika,Updated: 29 Sep, 2023 12:55 PM

national highway closed kisan andolan

पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाने की कोशिश की गई

पंजाब डेस्कः पंजाब भर में किसानों का रेल रोको आंदोलन आज भी जारी है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। शुक्रवार सुबह किसानों द्वारा आज  दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे अचानक जाम कर दिया गया।  मोहाली के लालड़ू के पास  किसान धरने पर बैठ गए , जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइने लग गई।  पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाने की कोशिश की गई तो किसानों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी। 

बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत 19 किसान-मजदूर संगठनों ने 3 दिवसीय रेल रोको आंदोलन की शुरूआत वीरवार को अपने पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक की। पंजाब में किसान संगठनों ने मोगा रेलवे स्टेशन, मोगा जिले के अजीतवाल और डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक, जालंधर के जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर के बस्ती टंकावाली और मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुराफूल, अमृतसर के देवीदासपुरा और मजीठा, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, मालेरकोटला के अहमदगढ़ में 3 दिन के लिए 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे रेलगाडिय़ों की रफ्तार थम गई।

51 गाड़ियां रद्द, लोगों को हुई भारी असुविधा
किसान संगठनों के आन्दोलन के कारण कुल 91 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं। फिरोजपुर मंडल के अनुसार 51 रेलगाड़ियों को रद्द और 29 गाडिय़ों को शॉर्ट टर्मीनेट कर बीच रास्ते से वापस लौटाया गया जबकि लंबी दूरी की 11 रेलगाड़ियों को रूट बदल कर निकाला गया। गाड़ियों के रद्द होने या शॉर्ट टर्मीनेट होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। तीन दिन तक चलने वाले इस आंदोलन के कारण शनिवार से छुट्टियों पर जाने और रेलगाड़ी द्वारा घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनाए बैठे लोगों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है और वे अपने ट्रिप को फिर से पुन:निर्धारित करने की कोशिश कर रहे है। उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक लोगों को इकट्ठी 3 छुट्टियां आ रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!