Edited By Kalash,Updated: 07 Oct, 2025 12:37 PM

सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें घायल कर दिया।
गुरदासपुर (विनोद): कलानौर पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि लखविंदर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी कादिया वाली सदर थाना गुरदासपुर में बयान दिया कि वह अपने पैतृक गांव बिशनकोट में अपने भाई बहादुर सिंह से मिलने आई थी।
बीती रात वह और उसका भाई बहादुर सिंह तथा उसका बेटा मनजोत सिंह घर पर मौजूद थे, तभी उन्हें बाहर गली में शोर सुनाई दिया। जब वे बाहर गए तो आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टा पुत्र हरभजन सिंह, पाल कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी बिशनकोट वहां खड़े थे। उन्हें देखते ही आरोपी सुखविंदर सिंह ने उनके भाई बहादुर सिंह के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बहादुर सिंह की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखविंदर कौर के बयानों पर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टा और उसकी पत्नी पाल कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्नी पाल कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सुखविंदर सिंह अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here