Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2024 06:50 PM
राज्य में नगर निगम चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है, जिसके मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी की ओर से आज अपनी पहली सूची जारी की गई है।
लुधियाना : राज्य में नगर निगम चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है, जिसके मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी की ओर से आज अपनी पहली सूची जारी की गई है। पार्टी ने वरिष्ठ कौंसलर जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी को वार्ड नंबर 06, रखविंदर सिंह गाबड़िया को वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं भुपिंदर कौर कोचर को वार्ड नंबर 49 से, वार्ड नंबर 01 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 02 से राजवीर (रतन वढ़ैच), वार्ड नंबर 03 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 07 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 08 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 14 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह, वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 से चतरवीर सिंह (कमल अरोड़ा), वार्ड नंबर 26 से विजिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया, वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर (राज ट्रांसपोर्ट), वार्ड नंबर 54 से रूप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर गरेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीष वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डुलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 से गीतु खटवाल, वार्ड नंबर 91 से वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 से जगजीत सिंह अरोड़ा, और वार्ड नंबर 93 से नरिंदर कौर को टिकट देकर सम्मानित किया गया है।