Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2025 04:05 PM
जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधर (सोनू, कुंदन, बब्बू) जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के रैनक बाजार में उस समय भगदड़ मच गई जब नगर निगम की तहबाजारी टीम और ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आई।
इस दौरान नगर निगम की तहबाजारी और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बस्ती अड्डा चौक से भगवान वाल्मीकी चौक, प्रभु श्री राम चौक तक अवैध रूप से लगे हुए वाहनों से लेकर अवैध कब्जादारी और दुकानों को चेतावनी दी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ऐसा करना गैरकानूनी है, क्योंकि ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि चुनावों और त्योहारी सीजन के कारण पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन अब फिर से दोबारा ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए मुहीम शुरू कर दी है, ऐसे में कोई बख्शा नहीं जाएगा।