Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2024 09:33 AM
आम आदमी पार्टी ने आज नगर निगम चुनाव को देखते हुए विजन डाक्यूमैंट जारी किया है जिसके तहत जालंधर में 100 इलैक्ट्रिक बसें चलाने की गारंटी दी गई है।
जालंधर: आम आदमी पार्टी ने आज नगर निगम चुनाव को देखते हुए विजन डाक्यूमैंट जारी किया है जिसके तहत जालंधर में 100 इलैक्ट्रिक बसें चलाने की गारंटी दी गई है। ‘आप’ पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा, पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तथा कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जालंधर के लिए आम आदमी पार्टी 5 गारंटियां घोषित कर रही है ताकि जालंधर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं दी जा सकें।
उन्होंने कहा कि जालंधर एक खूबसूरत शहर है परन्तु यहां पर पब्लिक ट्रांसपोटेशन की समस्या गंभीर बनी हुई है। साथ ही प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। पब्लिक ट्रांसपोटेशन न होने के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अगर जनता जालंधर में आम आदमी पार्टी को बहुमत देते हुए उसका मेयर चुनती है तो उस स्थिति में जालंधर में अगले 2 वर्षों के अंदर 100 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी और इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। इससे लोगों को एक तो सस्ती आवाजाही का साधन मिल जाएगा तथा साथ ही प्रदूषण की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
अमन अरोड़ा ने कहा कि दूसरी गारंटी के रूप में जालंधर के लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पीने वाला पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। पश्चिमी तथा उत्तरी विधानसभा क्षेत्रों में यह समस्या ज्यादा गंभीर है। उन्होंने कहा कि अंदरूनी रिटेल बाजारों में वाहनों की पार्किंग की समस्या काफी गंभीर है जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी जालंधर के लोगों को तीसरी गारंटी के रूप में शहर में बड़े पार्किंग स्थल बनाने का वायदा करती है। इसी के साथ ही शहर में 100 सी.सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अपराधियों पर नुकेल कसी जा सके।
चौथी गारंटी के रूप में आम आदमी पार्टी ने जालंधर में सभी 28 डंपों को हटाने का वायदा लोगों से किया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों माडल टाऊन से डंप हटाया गया। ऐसे ही अन्य चिन्हित डंपों को हटा कर इन स्थानों को विकसित किया जाएगा।
पांचवीं गारंटी के रूप में स्पोर्ट्स हब तैयार करने का वायदा किया गया है और बल्टर्न पार्क की पुरानी शान को बहाल करने की बात कही गई है। पी.ए.पी. फ्लाई ओवर को और विकसित किया जाएगा ताकि ट्रैफिक की समस्या का समाधान किया जा सके।
अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ सरकार ने पिछले अढ़ाई वर्षों में लोगों को दी गई कई गारंटियों को पूरा कर दिया और इसी तरह से अन्य गारंटियों को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन चुनाव को लेकर वह जो गारंटियां दे रहे हैं उन्हें भी सरकार की मौजूदा अवधि के दौरान ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन चुनाव में बहुमत मिलने के बाद पार्टी के सभी पार्षद बैठ कर सर्वसम्मति के साथ अपना मेयर चुनेंगे। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन चुनाव में उम्मीदवार का चयन करने के लिए बहुत कम समय मिला था और पार्टी को सभी 5 कार्पोरेशनों व 42 नगर कौंसिलों के लिए 5000 से अधिक अर्जियां मिली थी। इसमें से उन्होंने 977 टिकटें देने का कार्य मात्र 4 दिनों में पूरा किया।
उन्होंने बताया कि पूर्व अकाली तथा कांग्रेस सरकारों ने शहरों के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया इसलिए शहर विकास की दृष्टि से पिछड़ गए थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने अपने विरोधियों के खिलाफ झूठे केस भी तर्ज किए थे। उन्होंने कहा कि जब तक अदालत किसी को दोषी नहीं ठहराती है तब तक उसे दोषी नहीं माना जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here