Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jul, 2022 08:35 PM

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बयान पर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चंडीगढ़ : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बयान पर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोल्डी बराड़ के आरोपों को लेकर मूसेवाला के माता-पिता का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मूसेवाला के कातिल टी.वी. चैनल में अपनी तरह-तरह की वीडियो शेयर करके अपना बचाव करने की कोशिश लगे हुए हैं। बता दें कि कातिलों द्वारा सिद्धू मूसेवाला पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। गोल्डी बराड़ की तरफ से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मूसेवाला पर उसके दोस्त के कत्ल करवाने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि वीडियो में गोल्डी बराड़ ही है, ये अभी पुष्टि नहीं हुई है।
मूसेवाला के माता-पिता ने कहा है कि कातिल खुद को सही साबित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और बार-बार कई तरह की स्टेटमैंट्स दे रहे हैं। इन आरोपों पर मूसेवाला के माता-पिता ने पलटवार करते कहा कि उनका बेटा बेकसूर था और हमेशा गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाला था। वहीं कातिलों को इतनी सिक्योरिटी दिए जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की सिक्योरिटी छीन ली गई और उसके कातिलों को भारी सिक्योरिटी दी जा रही है। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि सिद्धू का कत्ल करवाने वालों ने सोचा होगा कि उसकी आवाज को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन आज भी सिद्धू को 1 मिलियन लोग फालो करते हैं।