Edited By Urmila,Updated: 25 Mar, 2025 11:43 AM

न्यू माधोपुरी इलाके में स्थित एक मनी एक्सचेंजर ओर सैलून की दुकान के ताले तोड़कर कर अज्ञात चोरों ने मास्क पहन कर लाखों की नकदी ओर कीमती सामान चोरी कर लिया है।
लुधियाना (तरुण): न्यू माधोपुरी इलाके में स्थित एक मनी एक्सचेंजर ओर सैलून की दुकान के ताले तोड़कर कर अज्ञात चोरों ने मास्क पहन कर लाखों की नकदी ओर कीमती सामान चोरी कर लिया है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची। मनी ट्रांसफर का काम करने वाले पीड़ित पारस ने बताया कि उसकी न्यू माधोपुरी गली न. 5 में दुकान है। उसकी दुकान में मोबाइल रिपेयर ओर लोगों के बिजली के बिल जमा करवाने की सुविधा भी है।
गत दिवस करीब 2 लाख से अधिक रुपए दुकान के भीतर व 2 अन्य स्थान पर रखे हुए थे। रोजाना की तरह रविवार रात को वह दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार तड़के दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए है। सार संभाल करने पर पता चला कि 2 चोरों ने दुकान के गल्ले व दुकान के भीतर ही अन्य स्थान पर रखे 2 लाख से अधिक रुपए ,मोबाइल, एक चांदी का कड़ा, कैमरा व 4 स्पीकर चोरी हुए है।
दूसरी वारदात न्यू माधोपुरी गली न. 15 स्थित यूनिसेक्स सैलून की है। जहां चोरों ने गल्ले में पड़ी करीब 30 हजार रुपए चोरी किए है। जांच अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हुए 2 चोर
वारदात को अंजाम देने वाले 2 चोर है जोकि मास्क पहन कर वारदात को अंजाम देने पहुंचे। सोमवार तड़के करीब पौने 3 बजे 2 चोरों ने मनी एक्सचेंजर की दुकान के ताले तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। करीब 20 मिनट तक दोनों चोर दुकान के भीतर रहे ओर दुकान के भीतर जगह-जगह रुपए ढूंढते दिखाई दिए जबकि उसके बाद सैलून की दुकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों केस में एक ही एफ.आई.आर. दर्ज की है। सी.सी.टी.वी. फुटेज में पता चला है कि दोनों वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चोर एक ही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दमोरिया पुल की ओर निकल गए । दोनों चोर सी.सी.टी.वी फुटेज में कैद हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here