विधायक सुखपाल खैहरा का ‘कांग्रेस में दोबारा शामिल होना तय’!

Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2021 10:55 AM

mla sukhpal khaira is  set to rejoin congress

सुखपाल सिंह खैहरा 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अलविदा कह ‘आप’ का हाथ थामकर इस क्षेत्र से दोबारा

भुलत्थ(भूपेश): सुखपाल सिंह खैहरा 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अलविदा कह ‘आप’ का हाथ थामकर इस क्षेत्र से दोबारा विधायक बनने में सफल हुए थे। बाद में खैहरा ने ‘आप’ छोड़कर अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘पंजाब एकता पार्टी’ बनाई। उन्होंने दोआबा छोड़कर मालवा में जाकर अपनी धाक जमाने के लिए अपनी पार्टी के निशान पर बठिंडा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा परंतु जीत नहीं पाए। उन्होंने किसान संघर्ष में समय-समय पर अपना योगदान दिया और अन्य नेताओं को भी किसानी संघर्ष के साथ जुडऩे के लिए लामबद्ध किया। 

विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने का मन बनाया है। इस संबंधी कांग्रेस हाईकमान से बाकायदा गुप्त मीटिंगें भी की गई हैं। खैहरा पर यदि ई.डी. की रेड न पड़ती तो वह अब तक कांग्रेस में शामिल हो गए होते। खैहरा के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उन्हें ई.डी. ने आरोपी नहीं माना है। फिलहाल खैहरा ई.डी. के समक्ष 24 मार्च को अपना जवाब दायर करेंगे। खैहरा द्वारा कांग्रेस छोडऩे के कारण 3-4 कांग्रेसी नेता इस हलके से टिकट लेने के इच्छुक हैं और सभी यहां के वर्करों के साथ संपर्क बनाए बैठे हैं। उधर, कांग्रेस हाईकमान यह बात भूली नहीं है कि खैहरा के अलावा कांग्रेस का कोई अन्य उम्मीदवार शिरोमणि अकाली दल का मुकाबला करने में समर्थ नहीं है। इसलिए इस हलके से कांग्रेस द्वारा खैहरा को दोबारा पार्टी में शामिल करना संभावित माना जा रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!