Edited By Kalash,Updated: 23 Sep, 2024 03:36 PM
इस संबंध में अगले दिन हर्षप्रीत सिंह के परिजनों ने स्थानिय पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
भवानीगढ़ : बिना बताए घर से गए एक युवक का शव पटियाला के पास रजवाहे से बरामद हुआ है। मृतक पिछले दो दिनों से लापता था। मृतक की पहचान 20 वर्षीय हर्षप्रीत सिंह निवासी तूर पट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना भवानीगढ़ के ए.एस.आई. चमकौर सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को हर्षप्रीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह अपने परिवार को बिना बताए घर से चला गया था। इस संबंध में अगले दिन हर्षप्रीत सिंह के परिजनों ने स्थानिय पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ए.एस.आई. ने बताया कि इस दौरान रविवार शाम को समाना-पटियाला रोड पर गांव भंनरां-भंनरी के पास रजबाहे से हर्षप्रीत का शव तैरता हुआ मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ए.एस.आई. चमकौर सिंह के अनुसार परिवार ने पुलिस को बताया कि हर्षप्रीत सिंह 12वीं पास करने के बाद काम की तलाश में था और काम न मिलने के कारण वह परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते हर्षप्रीत ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसका शव रजवाहे से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here