कपूरथलाःब्यास दरिया में मछलियां पकड़ने गए 3 युवक लापता

Edited By swetha,Updated: 30 Mar, 2020 02:50 PM

missing case

कपूरथला के भुलत्थ में मंड रायपुर अराईयां में ब्यास दरिया में मछली पकड़ने गए 3 युवक घर नहीं लौटे।

कपूरथलाः कपूरथला के भुलत्थ में मंड रायपुर अराईयां में ब्यास दरिया में मछली पकड़ने गए 3 युवक घर नहीं लौटे। आज सुबह परिवारिक सदस्यों ने युवकों की तलाश शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। इनमें से गांव राएपुर अरईयां के 2और एक नजदीकी गांव भक्कूवाल का एक युवक है। शक जाहिर किया जा रहा कि तीनों ही युवक दरिया में डूब गए हैं।  

इस संबंधी एस.एच.ओ. ढिल्लवां बिकरमजीत सिंह ने बताया कि प्रातःकाल उन्हें सूचना मिली कि सतनाम सिंह पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी गांव भक्कूवाल, सुखविंद्र सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी गांव रायपुर माली और जक्शन पुत्र विलियम ईसा मसीह निवासी गांव रायपुर गत दिवस दोपहर 12:30 के बाद ब्यास दरिया से मछलियों पकड़ने गए थे, परन्तु वह वहां से वापिस नहीं आए। दरिया के पास से इन युवकों के मोटरसाइकिल, कपड़े और मछलियों पकड़ने वाला सामान मिला है। परिवार की तरफ से शक जाहिर किया जा रहा है कि हो सकता यह मछलियों पकड़ते डूब गए हो गए  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!