Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Nov, 2023 12:40 PM

पंजाब में अमृतसर के गोल्डन गेट के सामने एक नाबालिग निहंग द्वारा हवाई फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमृतसरः पंजाब में अमृतसर के गोल्डन गेट के सामने एक नाबालिग निहंग द्वारा हवाई फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग होने के कारण उसे जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इस नाबालिग के पास से पिस्तौल कहां से आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोहाली में लगाए गए इंसाफ मोर्चे के दौरान निहंगों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में यह नाबालिग भी शामिल था। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने लगा। उस पर मोहाली पुलिस पर हमला करने के आरोप लगे थे और पुलिस ने इस नाबालिग पर ईनाम भी रखा था। अमृतसर का निवासी यह नाबालिग निहंग सिंह श्री दरबार साहिब के पास शरदाई बेचने का काम करता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने के लिए इसने अमृतसर के गोल्डन गेट के पास फायरिंग कर दी। जिसके बाद थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।