Edited By Kamini,Updated: 04 Sep, 2024 06:01 PM
तरनतारन के गांव बुर्ज निवासी सेना के जवान कुलदीप सिंह की फोर सिख ट्रेनिंग सेंटर जम्मू में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज करनबीर सिंह सूबेदार के नेतृत्व में कमांडर आशुतोष समेत सेना के अधिकारी गांव बुर्ज लाए, जहां बड़ी...
अमृतसर : तरनतारन के गांव बुर्ज निवासी सेना के जवान कुलदीप सिंह की फोर सिख ट्रेनिंग सेंटर जम्मू में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज करनबीर सिंह सूबेदार के नेतृत्व में कमांडर आशुतोष समेत सेना के अधिकारी गांव बुर्ज लाए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पैतृक गांव पहुंचने के बाद सैनिक का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस समय डीसी संदीप कुमार, एसडीएम सिमरनजीत सिंह, नायब तहसीलदार अंकुश कालरा और सेना के अधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प मालाएं अर्पित कीं, जबकि सेना के जवानों की एक टुकड़ी ने सलामी दी। इस समय सैनिक कुलदीप सिंह के शव को उनके पिता दर्शन सिंह ने अग्नि को मुखाग्नि दी। इस समय ड्यूटी के दौरान सिपाही के साथ हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में साथ आए सभी पुलिस अधिकारी जानकारी देने से कतराते दिखे।
इस बारे में जब जिले के डीसी संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों के फैसले के मुताबिक ही परिवार को मदद दी जाएगी। बाकी लोग दुख की घड़ी में पूरी तरह से परिवार के साथ खड़े हैं। इस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शहीद की पत्नी व 2 बेटे जम्मू में रहते हैं। मिली जानकारी मुताबिक, जवान कुलदीप सिंह की जम्मू में आर्मी कैंट सुजुवान 29वीं पेस्ट पर फायर के दौरान सिर में गोली लगने से शहीद हो गए। परिवार द्वारा शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here