पंजाब आने वाली कई महत्वपूर्ण Trains रद्द,  स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, यात्री परेशान

Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2025 11:09 AM

many important trains coming to punjab cancelled

ट्रेनों के आवागमन का रूटीन क्रम शुरू होने तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

जालंधर: शताब्दी, शान-ए-पंजाब, चंडीगढ़, हरिद्वार जैसी दर्जनों महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली 54 ट्रेनें रद्द, शॉट टर्मिनेट होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को ट्रेनों के रद्द होने संबंधी जानकारी नहीं मिल पाई थी, उन्हें स्टेशन से निराश होकर लौटना पड़ा। विभिन्न ट्रेनें 8-9 जनवरी तक प्रभावित रह सकती हैं, जिस कारण यात्रियों की दिक्कतों का सिलसिला अभी खत्म नहीं होगा।

रेलवे द्वारा लुधियाना के नजदीक लाडोवाल में मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते शताब्दी जैसी कई ट्रेनों को लुधियाना से वापस भेजा जा रहा है, जबकि विभिन्न ट्रेनों का देरी से परिचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा अपने विकास कार्यों के मद्देनजर कई ट्रेनों को दूसरे रूटों से चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को हरसंभव सुविधाएं दी जा सकें। पिछले कुछ महीनों के दौरान कई बार ट्रेनों को रद्द किया गया है, ताकि विकास कार्य तेजी से पूरे करवाए जा सके। ट्रेनें न आने के चलते सिटी रेलवे स्टेशन पर दिन के समय सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया, क्योंकि स्टेशन पर लोगों का आवागमन बेहद कम रहा। ऐसा कहा जा सकता है कि रूटीन के मुकाबले कुछ प्रतिशत लोग ही स्टेशन पर आ रहे हैं। आमतौर पर स्टेशन पर रात के 2 बजे भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अब ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण स्टेशन की तस्वीर बदली हुई है। वहीं, कामकाज के सिलसिले से आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले 2-3 महीनों से कई बार ऐसा होने के कारण जो स्थिति बनी हुई है, उससे बेहद परेशानियां हो रही है, इसलिए विभाग को इसका कोई ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे लोगों को इस दिक्कतों से निजात मिल सके।

यात्री नहीं होने के चलते खाली बैठे रहे कुली
वहीं, कुली भी आज पूरा दिन लगभग खाली बैठे नजर आए। ट्रेनें रद्द होने के चलते कुलियों के कामकाज भी प्रभावित होता है, वहीं इसी क्रम में स्टेशन के बाहर से चलने वाले यात्री वाहनों को भी लंबा इंतजार करते हुए देखा गया। ट्रेनों के आवागमन का रूटीन क्रम शुरू होने तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!