Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Oct, 2024 08:07 PM
गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को न्यू बी.आर.एस. नगर और सुनेत इलाके में दो निर्माणाधीन गैरकानूनी दुकानों, श्रमिक क्वार्टर की इमारत और एक गैरकानूनी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
लुधियाना (हितेश) : गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को न्यू बी.आर.एस. नगर और सुनेत इलाके में दो निर्माणाधीन गैरकानूनी दुकानों, श्रमिक क्वार्टर की इमारत और एक गैरकानूनी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। श्रमिक क्वार्टर की इमारत न्यू बी.आर.एस. नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही थी जबकि दो दुकानें न्यू शाम नगर में बनाई जा रही थीं। गैरकानूनी कॉलोनी सुनेत इलाके में बनाई जा रही थी।
बिल्डिंग इंस्पेक्टर पालप्रीत सिंह ने बताया कि मालिकों को पहले भी चेतावनी दी गई थी लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण जारी रखा, जिसके बाद शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच द्वारा कार्रवाई की गई। आने वाले समय में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।