Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jan, 2022 06:04 PM

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिद्धू की तरफ से किए हमले का करारा जवाब दिया है। मजीठिया ने कहा कि सिद्धू सबसे बड़े माफिया का माफिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू भी तैयार हो जाए, जो उलटे कामों में इसके परिवार की हिस्सेदारी रही...
अमृतसर (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिद्धू की तरफ से किए हमले का करारा जवाब दिया है। मजीठिया ने कहा कि सिद्धू सबसे बड़े माफिया का माफिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू भी तैयार हो जाए, जो उलटे कामों में इसके परिवार की हिस्सेदारी रही है। वह जवाब देने का अब समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह सभी का शत्रु है, जो अपनी बहन का नहीं हुआ वह किसी का भी नहीं हो सकता। इसकी अपनी कुर्सी तक लड़ाई है, बाकी किसी के साथ कोई मतलब नहीं है। सिद्धू ने बयानबाजी करके जनता का बहुत नुक्सान किया है और मुद्दों से ध्यान भटका रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ने ईमानदारी के साथ सिद्धू की मदद की परन्तु उन्होंने इलाके को बनता मान -सत्कार नहीं दिया। जो वायदे सिद्धू ने अपने हलके लोगों के साथ किए थे, वे पूरे ही नहीं किए। मजीठिया ने कहा कि यह मेरी लड़ाई नहीं बल्कि हलके लोगों के विकास की लड़ाई है।
मजीठिया ने कहा कि सिद्धू ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए 3 डी.जी.पी. बदले और आखिर सिद्धार्थ चटोपाध्याय से मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया। उस डी.जी.पी. चटोपाध्याय को अपने पद से 18 दिना बाद बदल दिया गया। डी.जी.पी. चटोपाध्याय की किसी भगौड़े के साथ टेप रिकार्डिंग भी सामने आई है। सिद्धू की कारगुजारी जीरो है। जिक्रयोग्य है कि मजीठिया पर हमला बोलते सिद्धू ने कहा था कि यदि मजीठिया में दम है तो वह एक हलके से चुनाव लड़ कर दिखाए। कांग्रेस माफिया खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और बिक्रम मजीठिया सबसे बड़ा सरगना है। सिद्धू ने कहा था कि मजीठिया ने 10 साल में 40 करोड़ रुपए सुखबीर बादल के लिए इकठ्ठा किए और 10 साल शराब बेचने में भी नंबर 1 पर रहा। इसके अलावा ड्रग माफिया में भी मजीठिया सबसे आगे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here