Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2024 11:17 AM
ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लुधियाना (गणेश): सावन माह के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से मां चिंतपूर्णी के मेले की शुरुआत हो जाती है। 5 अगस्त 2024 से ये मेला शुरू हो चुका है, जो 13 अगस्त तक चलेगा।
इसी बीच हिमाचल में गगरेट से चौहाल डैम ट्रैक्टर पर स्टंट बाजी करते युवक की हरकत कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल, ट्रैक्टर सवार ने अपनी और लोगों की जान को जोखिम में डाल स्टंट किया, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 2 लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन इसके बावजूद 10 युवक बैठकर हुल्ड़बाजी कर रहे थे। फिलहाल उक्त पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि सावन के महीने में चल रहे मेले में होने वाली भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।