Edited By Vatika,Updated: 28 Apr, 2025 11:11 AM

ऐसे में शहर वासियों को बहुत जरूरी काम होने पर ही दिन के समय ...
लुधियाना (खुराना): महानगर में लगातार प्रचंड रूप धारण करती जा रही हीट वेव को लेकर मौसम विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को दोपहर तक तापमान 40.6 डिग्री सैल्सियस का आंकड़ा पार कर गया। सीधी पड़ने वाली तीखी धूप शहरवासियों को बुरी तरह से बेहाल कर रही है। भयानक गर्मी और तेज धूप का प्रकोप झेल रहे शहर वासियों विशेष कर दोपहर के समय सड़कों पर सफर करने वाले लोगों का कहना है कि मौसम को लेकर ऐसे बुरे हालत तो आमतौर पर मई महीने के अंत तक पैदा होते थे जो अबकी बार अप्रैल में ही पैदा हो गए।
पंजाब केसरी के छायाकार द्वारा कैमरे में कैद की गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोपहर के समय शहर की अधिकतर सड़के पूरी तरह से सुनसान पड़ी दिखाई दे रही है और इस बीच सड़कों पर सफर करने वाले दो पहिया वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले राहगीर और रिक्शा चालक गर्मी के कारण चेहरे को कपड़े से कवर करने सहित तेज धूप में बार बार पसीना पोंछने को मजबूर हो रहे हैं ।
वहीं पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा के अनुसार महानगर में लगातार पड़ रही हीटवेव को देखते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है, ऐसे में शहर वासियों को बहुत जरूरी काम होने पर ही दिन के समय घर से बाहर निकालने की सलाह दी जाती है।