Edited By Kamini,Updated: 05 Jul, 2025 04:10 PM

पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को बड़ा झटका लगा है।
पंजाब : पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को बड़ा झटका लगा है। एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान वह गंभीर रूप से चोटिल हो गईं, जिसके चलते उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बता दें कि, पलक कोहली जालंधर की रहने वाली है।
महिला सिंगल्स के फाइनल मैच के तीसरे सेट में खेलते समय पलक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका घुटना मुड़ गया और उसे गंभीर चोट लगी। अस्पताल लेकर जाने पर पता चला कि, उसे जल्द ही सर्जरी की जरूरत है। इस हादसे के बाद जहां पलक फाइनल मुकबाला पूरा नहीं कर पाई वहीं आगामी टूर्नामेंटों से भी बाहर हो गई।
सर्जरी के बाद पलक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भावुक पोस्ट साझा की। उसने लिखा, ''यह सब संभालना बहुत ही मुश्किल है। जब आप खिताब के इतने करीब हों और फिर कुछ ऐसा हो जाए कि जो आपके हाथ में न हो। पलक ने आगे लिखा कि, यही खेल है, यही जिंदगी है। मैंने सर्जरी करवा ली है और अब रिकवरी की राह पर हूं। वादा करती हूं कि और मजबूत एवं बेहतर होकर लौटूंगी।" पलक ने अपने समर्थकों, प्रशंसकों और टीम को भी धन्यवाद दिया कि सभी के प्यार और दुआओं ने उसे इस मुश्किल समय में सहारा दिया।
गौरतलब है कि पलक कोहली भारत की सबसे प्रतिभाशाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया है। अब उनका पूरा ध्यान रिकवरी और फिटनेस पर है ताकि वे जल्द ही कोर्ट पर वापसी कर सकें। आपको बता दें कि, पलक की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here