Edited By Kalash,Updated: 03 May, 2025 05:40 PM

लोगों की कीमती जिंदगियों को दांव पर लगाने का गंदा खेल पूरे धड़ल्ले से खेला जा रहा है।
लुधियाना (खुराना): चंडीगढ़ रोड स्थित इलाकों की अधिकतर कॉलोनियां गैस माफिया का गढ़ बनी हुई हैं। विभिन्न इलाके की दर्ज़नों कालोनियों में माफिया के गुर्गों द्वारा करियाना स्टोर, मनियारी की दुकान, साइकिल रिपेयर, बर्तन स्टोर और गैस चूल्हे ठीक करने की दुकान चलने की आड़ में खुलेआम इलाका निवासियों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
पंजाब केसरी के छायाकार द्वारा चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की बैक साइड पर पड़ते मंगली गांव सहित सुंदर नगर चौक, ताजपुर रोड की ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी, सत्संग रोड और हुंडल चौक, जीवन नगर और फोकल प्वाइंट आदि इलाकों में गैस माफिया द्वारा चलाए जा रहे मौत के काले कारोबार की तस्वीरें कैद की गई हैं, जहां पर गैस माफिया द्वारा एक साथ दर्जनों इलाकों को बारूद के ढेर पर बिछाकर मासूम लोगों की कीमती जिंदगियों को दांव पर लगाने का गंदा खेल पूरे धड़ल्ले से खेला जा रहा है।
इस एपिसोड का सबसे अधिक हैरानीजनक पहलू यह है कि इलाके में खुलेआम और बेखौफ होकर गैस की पलटी मारने का गैर कानूनी धंधा चला रहे गैस माफिया के गुर्गे कथित दावा कर रहे हैं कि इलाके में मौत का काला कारोबार करने के बदले में वह चंद पुलिस कर्मचारियों की जेबें गर्म कर रहे हैं। गैस माफिया के गुर्गों द्वारा यूं खुलेआम खाकी वर्दी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाना जांच का विषय है। यहां इस बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि घरेलू गैस की पलटी मारने के दौरान हुए जोरदार धमाकों के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में कई जानलेवा हादसे घटित हो चुके हैं जिसके चलते कई बेगुनाह लोगों की दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके घरेलू गैस की पलटी करने के नाम पर शहर भर में चल रहा मौत का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
क्या कहते हैं ए.डी.सी.पी. संधु
ए.डी.सी.पी. 4 मनदीप सिंह संधू ने कहा कि इलाके में किसी भी तरह के गैर कानूनी कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कर्मचारियों की टीम बनाकर गैस माफिया के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी। ए.डी.सी.पी. मनदीप सिंह संधू ने गैस माफिया के गुर्गों को खुले लफ्जों में चेतावनी दी है कि वह अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाएं या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
खाद्य सप्लाई विभाग द्वारा टीमें गठित
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा ने कहा कि उनके द्वारा विभागीय कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गैस माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन कियाया जाएगा जिसमें आरोपियों के खिलाफ मौके पर ही विभागीय कार्रवाई करने सहित मामला दर्ज करवाकर उन्हें सलाखों के पीछे फैंका जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here