Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2025 02:58 PM

भारत सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पंजाब के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लुधियाना: भारत सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पंजाब के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही पंजाब समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में सिविल मॉक ड्रिल आयोजित करने की घोषणा की थी। इसके तहत आज लुधियाना में भी ब्लैकआउट लागू रहेगा।
जानकारी के अनुसार लुधियाना के कई इलाकों में आज रात 8 से 8.30 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान भनोहड़, हसनपुर, बद्दोवाल, रुड़का, जंगपुर, खडूर, दाखा, ITBP, इसेवाल, गहौर, देतवाल, बड़ैच, मुल्लांपुर, केलपुर, शेलर, मुल्लांपुर, मदियानी, मोड़ करीमा, बूथगढ़, दाखा समेत बद्दोवाल छावनी एरिया समेत 66 KV राजगुरु नगर फीडर भी बंद रहेंगे।
उपरोक्त फीडरों से संचालित क्षेत्रों में रात 8 बजे से 8.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान लोगों से इन्वर्टर और जनरेटर बंद रखने का भी आग्रह किया गया है। लोगों को इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल है।