Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Nov, 2024 08:31 PM
सतलुज दरिया पर छठ पूजा के त्योहार मनाए जाने के चलते आज नेशनल हाईवे पर 5 किलोमीटर तक भारी ट्रैफिक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज नेशनल हाईवे पर सतलुज दरिया से लेकर भटिया बेट तक भारी ट्रैफिक जाम होने के चलते वाहन...
लुधियाना (अनिल) : सतलुज दरिया पर छठ पूजा के त्योहार मनाए जाने के चलते आज नेशनल हाईवे पर 5 किलोमीटर तक भारी ट्रैफिक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज नेशनल हाईवे पर सतलुज दरिया से लेकर भटिया बेट तक भारी ट्रैफिक जाम होने के चलते वाहन चालक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ सतलुज दरिया पर छठ पूजा का त्यौहार मनाने के लिए हजारों की गिनती में लोग पहुंच रहे थे और इसी के चलते नेशनल हाईवे के दोनों तरफ जालंधर- लुधियाना और लुधियाना- जालंधर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को संचारू तरीके से चलाने के लिए उचित प्रबंध किए गए थे परंतु फिर भी हाईवे के ऊपर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती रही। लाडोवाल के मेन चौक में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेरीगेट लगाते हुए चौक को बंद कर दिया गया जिसके कारण नूरपुर जीटी रोड की तरफ से लुधियाना को जाने वाले वाहनों को फिल्लौर से यू टर्न लेकर वापस आना पड़ रहा था। वहीं जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भी लाडोवाल चौक में नूरपुर जीटी रोड की तरफ मुड़ने से रोक दिया गया जिसके कारण वाहन चालक गरीब 2 किलोमीटर दूर जाकर यू टर्न लेकर वापस आते हुए दिखाई दिए। वहीं लाडोवाल चौक में पैदल आने वाले लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों को हाईवे को पार करने के लिए भारी मुश्किलें उठानी पड़ी। गौरतलब है कि हर साल सतलुज पर छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाता है परंतु हर बार की तरह इस बार भी सतलुज दरिया पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा।