सरकारी सम्मान के साथ फौजी को दी अंतिम विदाई, 3 साल पहले हुआ था विवाह

Edited By Tania pathak,Updated: 23 Mar, 2021 11:34 AM

last farewell to military with official honor marriage took place 3 years ago

गांव काहलवां के एक 29 वर्षीय आर्मी में ड्यूटी करते फौजी युवक के...

बटाला/कादियां (साहिल, योगी, जीशान): गांव काहलवां के एक 29 वर्षीय आर्मी में ड्यूटी करते फौजी युवक के सड़क हादसे में शहीद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी मृतक के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि उनका लड़का सिंकदर सिंह (29) जो आज से करीब 9 वर्ष पहले आर्मी में फौजी भर्ती हुआ था और उसका विवाह करीब 3 वर्ष पहले गांव मनोहरपुर की लड़की लवप्रीत से हुआ था, उसकी एक डेढ़ वर्ष की लड़की भी है, उन्होंने बताया कि यह उनका इकलौता बेटा था, जोकि ड्यूटी दौरान सड़क हादसे में शहीद हो गया। आर्मी के उच्चाधिकारी मृतक का पार्थिव शव लेकर गांव पहुंचे और सरकारी सम्मान के साथ शहीद को सलामी देने के पश्चात उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के कौमी जत्थेबंधक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल, पार्षद गुरदिलबाग सिंह माहल, रणजीत सिंह, सरपंच सिकंदर सिंह, सुखविंद्र सिंह, प्रेम सिंह ने पीड़ित परिवार के साथ दुख सांझा किया और कहा कि सिकंदर सिंह के शहीद होने से परिवार को न पूरी होने वाली कमी हुई है। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की कि शहीद के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए। हैरानी की बात है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या मंत्री मृतक फौजी के अंतिम संस्कार पर शामिल नहीं हुआ जिससे परिवार और गांव के लोगों में रोष है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!