Edited By Kamini,Updated: 28 Dec, 2024 09:51 PM

पंजाब में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण पारा 8 डिग्री तक गिर गया है, जिससे लोगों को सीजन में पहली बार ठंड का एहसास हुआ है।
पटियाला : पंजाब में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण पारा 8 डिग्री तक गिर गया है, जिससे लोगों को सीजन में पहली बार ठंड का एहसास हुआ है। हालांकि दिसंबर का महीना खत्म होने को है लेकिन इस बार ठंड ने अपना असर नहीं दिखाया है लेकिन बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है।
उधर, बारिश के कारण पटियाला की हवा में प्रदूषण की मात्रा भी कम हो गई है। धान के सीजन में जो एयर क्वालिटी इंडेस्क 400 को पार कर गया था वह सिर्फ 51 दर्ज किया गया, जो काफी स्वच्छ कहा जा सकता है। पिछले कई महीनों के बाद बारिश हुई, जिससे मौसम में काफी सुधार हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन फिर से धूप और ठंड रहने की संभावना है। यह बारिश जहां फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है, वहीं यह सेहत के लिए भी अच्छी होगी, क्योंकि प्रदूषित हवा के कारण लोग लगातार बीमार पड़ रहे थे और इस बारिश से बीमारियों से राहत मिलने की संभावना है।
ज्यादा ठंड नहीं होने से दुकानदारों का कारोबार भी ठंडा
आमतौर पर 15 दिसंबर के बाद ठंड अधिक बढ़ जाती है, जो 20 जनवरी तक रहती है, लेकिन इस बार ठंड नहीं बढ़ी। 2 दिनों की बारिश को छोड़कर दिन में सामान्य दिनों की तरह धूप खिलती रही और मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2 दिनों में भी दिन में धूप निकलने की संभावना है। इसके चलते गर्म कपड़ों का कारोबार करने वाले और सर्दी से जुड़े अन्य दुकानदारों का कारोबार इस बार ठंडा है। ऐसे में अगर सर्दी पड़ती भी है तो कुछ दिनों तक ही रहेगी और दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार मौसम ठंडा ही रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here