Edited By Tania pathak,Updated: 29 Aug, 2021 11:19 AM

किन्नरों द्वारा एक नौजवान का गुप्तांग काटने की वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है। इसकी जांच-पड़ताल पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गई है...
बुढलाडा (बांसल): किन्नरों द्वारा एक नौजवान का गुप्तांग काटने की वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है। इसकी जांच-पड़ताल पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गई है और पीड़ित के बयान के बाद उसका सरकारी अस्पताल बुढलाडा में मैडीकल करवाया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी।
डी.एस.पी. बुढलाडा इस मामले की जांच कर रहे हैं। परंतु वीडियो में पीड़ित नौजवान बूटा सिंह पुत्र बावा सिंह अपने आप को बुढलाडा का बता रहा है और कुछ किन्नरों पर धक्के से गुप्तांग काटने का आरोप लगा रहा है।