Edited By Vatika,Updated: 06 Jan, 2023 02:26 PM

इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, और सिलीगुड़ी में भी 5जी नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला लुधियाना वासियों के लिए अहम खबर है। दरअसल, रिलायंस जियो ने लुधियाना में अपना ट्रू 5 G नेटवर्क लॉन्च कर नए साल का तोहफा दिया है। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, और सिलीगुड़ी में भी 5जी नेटवर्क लॉन्च किया गया। यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS + स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेवटर्क पर अब 72 शहर कनेक्ट हो गए हैं। चंडीगढ़ के साथ 6 राज्यों के 11 शहरों में एक साथ 5G सर्विस लॉन्च कर, JIO ने अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्टेट 5G रोलआउट किया है। ट्राईसिटी में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए JIO के प्रयासों की सराहना करते हुए कमल कुमार, सीनियर डी.डी.जी., टर्म सेल, दूरसंचार विभाग पंजाब ने कहा कि 5G की सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को तेजी से लाभ प्रदान करेंगी, क्षेत्र के विकास की तेज गति में मदद करेंगी और सरकार-नागरिक इंटरफेस को बढ़ाएंगी। इस क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों को उनकी 5G रोल आउट योजनाओं में अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे। वहीं दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहरमें जियो अपनी 5g सेवाओं को लॉन्च कर के लक्ष्य में है।