Jalandhar : शादी के 15 साल बाद जब पत्नी को हुआ कैंसर, तो पति ने ......

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2024 06:35 PM

jalandhar when wife got cancer after 15 years of marriage

पति और पत्नी का रिश्ता अटूट माना जाता है लेकिन एक मामला जालंधर में देखने को मिला है, जहां कलयुगी पति ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी की कैंसर बीमारी का पता चलने पर उसे संभालने की बजाय उसे बोझ समझा जिसके चलते उसे मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया...

जालंधर (कशिश): पति और पत्नी का रिश्ता अटूट माना जाता है लेकिन एक मामला जालंधर में देखने को मिला है, जहां कलयुगी पति ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी की कैंसर बीमारी का पता चलने पर उसे संभालने की बजाय उसे बोझ समझा जिसके चलते उसे मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया। जिसके चलते महिला थाना में पति गुरदियाल सिंह के खिलाफ महिला पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में रामतीर्थ कौर पुत्री स्वगीर्य सरुप सिंह निवासी जालंधर ने आरोप लगाए कि उसका पति गुरदियाल सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी शंकर गार्डन नकोदर उसे बिना दहेज की मांग को लेकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है और उसे जान से मारने की कोशिश करता है। उक्त शिकायत की जांच संबंधित महिला पुलिस थाना की इंस्पैक्टर अनू पलियाल को सौंपी गई जिसमें उन्होंने बताया कि इनकी शादी अक्तूबर 2005 को जालंधर में हुई थी। इस शादी से उनके 2 बेटे भी है जिनकी आयु करीब 17 साल व 14 साल है। शादी से कुछ दिन बाद ही उसके दहेज घटिया व कम लेकर आने पर उसका पति उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता था। पीड़िता ने बताया कि 2019 में उसकी छाती में दर्द होने की बात उसने अपने पति को बताई तो उसके पति ने उसको कामचोर कह कर टाल दिया। लेकिन उसकी यह दर्द बदार्शत न होने के कारण उसके पति की मिन्नतें करने पर उसका पति उसे नीजि अस्पताल में ले गया और उसकी चैकअप की रिपोर्ट उसके दिखाने की बजाए कहने लगा कि रिपोर्ट ठीक आई, सिर्फ इन्फैक्शन हुई है। लेकिन कुछ महीने बाद ही उसकी जब तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो फरवरी 2020 को अस्पताल में डाक्टर ने पीड़िता के सामने ही बता दिया कि उसको चौथी स्टेज का कैंसर है। जिसके चलते उसके पति ने कहा कि डाक्टर को कुछ नहीं पता और उसे पेन किलर की दवाई उसका पति देता रहा। 2021 को उसने अपने भाई को कॉल किया कि उसका इलाज ठीक ढंग से नही हो रहा जिसके चलते उसके भाई उसको पी.जी.आई. अस्पताल लेकर गया वहां पर उसका इलाज करवाया गया। अस्पताल में रहने के बावजूद उसके पति ने उसके बच्चों से उसे नहीं मिलवाया क्योंकि वह बच्चों को बातों में लेकर उसके खिलाफ भड़काता रहता था। इलाज के दौरान उसका पति 2022 को उसका पति उसे ससुराल परिवार में ला आया और लेकिन कैंसर की बीमारी के चलते उसके पति ने उसे ताहने मारने शुरु कर दिए। उसे एक कमरे में न तो दवाई देते थे और न ही उसे खाना जिसकी चलते उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लग पड़ी। पीड़िता ने बताया कि मेरे नाबालिग बच्चे भी उसके पति की बातों में आकर उसे जान से मारने की कोशिश करते रहे है।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि रामतीर्थ कौर का पति गुरदियाल सिंह अपनी पत्नी से बिना वजह लड़ाई झगड़ा करता है। पीड़िता इस समय कैंसर की भयानक बिमारी से पीड़ित है, जिसका इस समय साथ देना या इलाज करवाने की वजाए उसको अपने से दूर कर रहा है और दोनों बच्चों को गलत तरीके से उसके खिलाफ भड़काना और घटिया दहेज लेकर आने को लेकर मानसिक व शारीरिक तौर से प्रताड़ित करना जांच में सामने आया है। जांच के आधार पर महिला पुलिस थाना में गुरदियाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!