यह देश बनाने जा रहा Se'x मंत्रालय, रात को लाइट और Internet बंद, बस करें ये काम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Nov, 2024 09:01 PM

russia is going to make ministry of se x

पिछले तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देश में भारी जनहानि हुई है। रूस में लगातार गिर रही जनसंख्या की दर सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए रूसी सरकार देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए नया प्लान बना रही है।

पंजाब डैस्क :  पिछले तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देश में भारी जनहानि हुई है। रूस में लगातार गिर रही जनसंख्या की दर सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए रूसी सरकार देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए नया प्लान बना रही है। बताया जा रहा है कि रूस में लगातार गिर रही जनसंख्या की दर को ध्यान में रखते हुए सरकार सैक्स मंत्रालय के गठन पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूसी अधिकारियों के अजीबोगरीब प्रस्ताव सामने आ रहे हैं। रूसी अधिकारियों ने देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रस्ताव पेश किए हैं, जिनमें लोगों को रात 10 बजे से 2 बजे के बीच अपने घरों की लाइटें और इंटरनेट बंद करने और बच्चे पैदा करने के लिए सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। 

दरअसल रूस में देश की घटती जन्म दर से निपटने के लिए अनोखे तरीके आजमाने की कोशिश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस दिशा में रूस ‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने पर विचार कर रहा है। यह पहल रूसी अधिकारियों द्वारा देश की जनसंख्या में गिरावट को कम करने की एक कोशिश है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस देश में घटती जन्म दर से निपटने के लिए “सेक्स मंत्रालय” स्थापित करने पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना ऐसे मंत्रालय की वकालत करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं।

एक अन्य प्रस्ताव में कहा गया कि घर पर रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को उनके घरेलू काम के लिए सरकार भुगतान करे। इसी तरह से एक अन्य प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य द्वारा कपल को उनकी पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (51.06 डॉलर) तक का भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं शादी की पहली रात होटल में ठहरने के भी प्रबंध पर प्रस्ताव पेश किया गया है। दरअसल गर्भधारण को बढ़ावा देने के प्रयास में शादी की रात होटल में ठहरने के लिए 26,300 रूबल तक की सार्वजनिक निधि का सुझाव दिया गया है।
 
इसी तरह से खाबरोवस्क में, 18 से 23 साल की उम्र की युवतियां बच्चे पैदा करने पर 900 ब्रिटिश पाऊंड प्राप्त कर सकती हैं। वहीं, चेल्याबिंस्क में पहला बच्चा पैदा करने के लिए 8,500 बिटिश पाऊंड का इनाम मिलता है।


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!