Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Nov, 2024 08:33 PM
लुधियाना फायरिंग मामले को लेकर कल वकीलों की तरफ से स्ट्राइक का ऐलान किया गया है।
लुधियाना : लुधियाना फायरिंग मामले को लेकर कल वकीलों की तरफ से स्ट्राइक का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना फायरिंग मामले को लेकर कल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की तरफ से स्ट्राइक की जाएगी। बता दें कि पुलिस की तरफ से इस मामले में दो आरोपियों को नामजद किया गया हैं, जिसे लेकर ऐडवोकेट में भारी रोष है। जानकारी अनुसार एडवोकेट गगनप्रीत के खिलाफ झूठी एफ.आई.आर. दर्ज होने के विरोध में कल वकीलों की तरफ से नो वर्क डे घोषित किया है। डी.बी.ए. सदस्यों का कहना है कि इस मामले में एडवोकेट गगनप्रीत को झूठा फंसाया जा रहा है, जिसके विरोध में कल स्ट्राइक की जाएगी।
जानकारी अनुसार एडवोकेट गगनप्रीत सिंह को झूठे फंसाने के विरोध और झूठी एफआईआर में गगनप्रीत सिंह का नाम हटाने और लुधियाना पुलिस के संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तक जिला बार एसोसिएशन ने नो वर्क डे मनाने का फैसला किया गया।