Edited By Vatika,Updated: 24 Jan, 2024 11:59 AM

जालंधर के किन्नरों ने पुलिस में शिकायत दी है कि हमें भी इन आरोपियों द्वारा पीटा गया है।
पंजाब डेस्कः जालंधर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 3 युवकों द्वारा महिला को नग्न कर पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में युवक महिला को बालों से पकड़ बेरहमी से पीट रहे है और उसके प्राईवेट पार्ट पर लात-घूंसे मारे जा रहे है। महिला आरोपियों से गुहार लगाते हुए उसे छोड़ने की बात कह रही है। उसने माना की वह लुधियाना की रहने वाली और यहां जग्गा से मिलने आई थी। जांच में पता चला है कि वायरल हो रहा वीडियो करतारपुर के पास खेत का है।
हालांकि यह नहीं पता चल सका कि वीडियो कब का है ना ही किसी ने इस बारे थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, जालंधर के किन्नरों ने पुलिस में शिकायत दी है कि हमें भी इन आरोपियों द्वारा पीटा गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच जारी है।