Edited By Kalash,Updated: 24 Apr, 2025 02:54 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है और बीते दिनों जालंधर में दो ग्रेनेड आतंकी हमले हुए हैं।
जालंधर (सोनू): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है और बीते दिनों जालंधर में दो ग्रेनेड आतंकी हमले हुए हैं। इसे लेकर देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस द्वारा दावे करते हैं कि सुबह शाम शहर में नाके लगाए जाते हैं और पुलिस सतर्क है। इस दौरान हमारी टीम ने जालंधर में रात की सुरक्षा को लेकर रियलिटी चेक किया।
रियलिटी चेक के लिए गई टीम पहले पठानकोट बाईपास पर पहुंची जहां पर जम्मू कश्मीर से पठानकोट होते हुए वाहन चालक जालंधर में प्रवेश करते हैं। वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था और न ही नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

इसके बाद दूसरे मुख्य एंट्री पॉइंट पीएपी चौक पर भी दिल्ली से आने वाला सारा ट्रैफिक सीधा शहर में एंट्री कर रहा था। यहां कोई चैकिंग नहीं की जा रही थी। वहूं पूरे शहर को कनेक्ट करने वाले संविधान चौक पर भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।

वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर पुलिस मुलाजिम तैनात थे। इसके साथ ही ए.सी.पी. माडल टाउन नाइट डोमिनेशन पर चेकिंग करती हुई भी दिखाई दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर को दो जोन में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि रात में ड्यूटी करने वाले मुलाजिमों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देता है तो उसे रोक कर चेक किया जाए। अगर कुछ गैर कानूनी हरकत दिखती है तो उसे पर बनती कार्रवाई भी की जाएगी।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here